किसी ने 32 मार्च को किया सगाई का ऐलान, तो किसी ने उगा दी नूडल्स की खेती, इस तरह शुरू हुआ अप्रैल फूल

हटके डेस्क : चुटकुलों, हंसी और मजाक से भरे 1 अप्रैल को हर साल अप्रैल फूल डे (April Fool's Day) के रूप में मनाया जाता है। ये दिन सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मनाया जाता है। आज के दिन लोग एक-दूसरे के साथ मस्ती- मजाक और जोक्स करते हैं। कई जगह इसे ऑल फूल्स डे के नाम से भी जाना जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि आखिर 1 अप्रैल के दिन ही फूल्स डे क्यों मनाया जाता है और इसको मनाने के पीछे की वजह क्या है ? तो चलिए आज आपकी इसी दुविधा को दूर करते हैं और बताते हैं, कि दशकों से चले आ रहे अप्रैल फूल का इतिहास (history of april fools day) क्या है...

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2021 3:45 AM IST

16
किसी ने 32 मार्च को किया सगाई का ऐलान, तो किसी ने उगा दी नूडल्स की खेती, इस तरह शुरू हुआ अप्रैल फूल

सबसे पहले आपको बता दें कि अप्रैल फूल डे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ब्रिटेन जैसों देशों में सिर्फ दोपहर तक मनाया जाता है, जबकि कुछ देशों जैसे- जापान, रूस, आयरलैंड, इटली और ब्राजील में पूरे दिन फूल डे मनाया जाता है। कई देशों में तो इस दिन की छुट्टी भी होती है।

26

कहा जाता है कि पहला अप्रैल फूल डे साल 1381 में मनाया गया था, तब इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई के लिए 32 मार्च 1381 का दिन चुना गया है। लोग बेहद खुश हो गए और जश्न मनाने लगे, बाद में उन्हें एहसास हुआ कि 31 मार्च के बाद तो 1 अप्रैल आता है। तभी से इस दिन को फूल्स डे के रूप में मनाने की शुरुआत हुई।

36

वहीं, कुछ इतिहासकार बताते हैं कि अप्रैल फूल का इतिहास आज से करीब 439 साल पुराना है। जब 1582 में फ्रांस ने जूलियन कैलेंडर की जगह ग्रेगोरियन कैलेंडर अपनाया था। दरअसल, जूलियन कैलेंडर में नया साल 1 अप्रैल को शुरू होता था, जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर में यह 1 जनवरी पर शिफ्ट हो गया था। इसके बाद जिन लोगों को कैलेंडर बदलने की जानकारी देरी से पहुंची, वे मार्च के आखिरी हफ्ते से 1 अप्रैल तक नया साल मनाते रहे और इस वजह से उन पर खूब चुटकुले बने।

46

कुछ इतिहासकारों ने अप्रैल फूल डे को हिलेरिया (Hilaria) से भी जोड़ा है। यह एक लैटिन शब्द है जिसका मतलब होता है आनंदित (Joyful)। रोम में एक समुदाय बहुत पहले हिलेरिया नाम का एक त्योहार मनाता था, जिसे मार्च के आखिर और पहले अप्रैल को मनाते थे जिसमें लोग किसी दूसरे इंसान का वेश बनाकर दूसरों को बेवकूफ बनाते थे।

56

इतना ही नहीं, 1957 में BBC ने रिपोर्ट दी कि स्विस किसानों ने नूडल्स की फसल उगाई है। इस पर हजारों लोगों ने BBC से किसानों और फसल के बारे में पूछा था।  
 

66

कारण चाहे जो भी हो पूरी दुनिया में ये दिन बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है और एक-दूसरे के साथ मस्ती मजाक भी किया जाता है। बॉलीवुड में तो 1964 में अप्रैल फूल नाम से फिल्म तक बन चुकी है, जिसका गाना 'अप्रैल फूल बनाया, उनको गुस्सा आया' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos