विनाशकारी बाढ़ के बीच तैरती दिखी रहस्यमयी चीज, जिसने भी देखा रह गया दंग, पूछा- अब ये क्या आफत है

ब्रिटेन. यहां भारी बारिश की वजह से स्थिति बहुत खराब है। कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ज्यादा बारिश की संभावना जताई है। इस बीच ग्लासगो में रहने वाले एक शख्स ने चौंकाने वाली बात बताई। उसने अपनी खिड़की से देखा कि मछली (जलपरी) की तरह दिखने वाली एक महिला रोड पर भरे पानी में तैर रही है। सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। क्या है वायरल तस्वीर के पीछे की कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2021 7:36 AM IST

16
विनाशकारी बाढ़ के बीच तैरती दिखी रहस्यमयी चीज, जिसने भी देखा रह गया दंग, पूछा- अब ये क्या आफत है

जब तस्वीर वायरल हुई तो लोगों ने यही पूछा कि आखिर इस विनाशकारी बाढ़ में ये रहस्यमयी चीज क्या है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल तस्वीर में कौन महिला है इसका तो पता नहीं चला है, लेकिन ये बताया गया है कि बाढ़ के दौरान महिला फोटो शूट करा रही है।

26

बारिश के पानी में महिला फिश कॉस्ट्यूम पहनकर फोटो शूट करा रही है, तभी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 
 

36

डेली रिकॉर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, फोटो खींचने वाले गेविन मिलर ने कहा कि वह शहर के बैटलफील्ड गार्डन में एक फ्लैट में सबसे ऊपरी मंजिल पर रहते हैं। अभी इतना ज्यादा पानी भरा हुआ है कि वह बाहर निकलने में असमर्थ हैं।
 

46

जल निकासी की समस्या की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। मूसलाधार बारिश में लोग घरों में ही कैद हैं। जो बाहर निकल भी रहे हैं वे पूरी तरह भीग जा रहे हैं।  
 

56

पूरे स्कॉटलैंड में मूसलाधार बारिश ने रेलवे लाइनों को बंद कर दिया है। सड़कों पर पानी भर गया है। यहां तक की पानी भरने की वजह से कई गाड़ियों को लोगों ने बाहर ही छोड़ दिया। 
 

66

मौसम विभाग ने बताया कि इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्व में पहले से ही गर्मियों के लिए औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। शनिवार को उत्तरी आयरलैंड, उत्तरी वेल्स, उत्तरी इंग्लैंड और मिड स्कॉटलैंड में भारी बारिश हुई। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos