सैनिकों ने कहा था, खतरा है हेलिकॉप्टर भेजें
दरअसल, अफगानिस्तान में SAS के सैनिक मिशन पर थे। तब माहौल खराब हुआ तो उन्होंने खुद को निकालने के लिए हेलिकॉप्टर की मांग की। लेकिन हेड क्वॉर्टर से साफ कह दिया गया कि इस स्थिति में वहां हेलिकॉप्टर नहीं भेजा जा सकता है। उन्हें ही कुछ करना होगा। फिर सैनिकों ने तालिबान से बचते हुए खुद को निकालने की प्लानिंग की।