बताया जा रहा है कि मालवाहक जहाज में पिछले हफ्ते आग लगी थी। जहाज में तकरीबन 4000 लग्जरी कारें थीं, इसमें पोर्श, ऑडी, लेम्बोर्गिनी, GTI, Golf R जैसे गाड़ियां शामिल हैं,इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वोक्सवैगन ग्रुप को इस हादसे से कितना बड़ा नुकसान हुआ है।