Published : Feb 18, 2022, 07:02 PM ISTUpdated : Feb 18, 2022, 07:14 PM IST
अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में हजारों लग्जरी कारों से भरा एक मालवाहजक जहाज बह गया है। जहाज में पोर्श (Porsche), लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) और ऑडी (Audi) जैसी कई अन्य कारें लदी हुई थी। ये कारें वोक्सवैगन ग्रुप (Volkswagen Group) की थीं। बताया जा रहा है कि इस मालवाहक जहाज आग लग गई थी, जिसके बाद जहाज पर तैनात 22 क्रू मेंबर्स को बाहर निकाल लिया गया था और मालवाहक जहाज को बिना क्रू मेंबर्स के छोड़ दिया और जलता हुआ जहाज गाड़ियों के साथ अटलांटिक महासागर में बह गया। बता दें कि जहाज 650 फुट लंबी थी। जहाज में लगभग 4,000 कारें मौजूद थीं, जिसमें 1,100 पोर्शे और 189 बेंटले कारें शामिल थीं।
मालवाहक जहाज अटलांटिक महासागर के रास्ते वाहनों को जर्मनी से अमेरिका ले जा रहा था। इस दौरान अचानक पनामा के फ्लैग वाले फेलिसिटी एस नाम के मालवाहक जहाज़ में आग लग गई, आग इतनी भयानक थी कि जहाज पर तैनात 22 क्रू मेंबर को निकालना पड़ा। नौसेना के एक बयान के अनुसार, जहाज के 22 चालक दल के सदस्यों को पुर्तगाली नौसेना और वायुसेना द्वारा सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया और इन लोगों को एक स्थानीय होटल में ले जाया गया और जहाज को बिना क्रू मेंबर्स को छोड़ दिया गया।
25
बताया जा रहा है कि मालवाहक जहाज में पिछले हफ्ते आग लगी थी। जहाज में तकरीबन 4000 लग्जरी कारें थीं, इसमें पोर्श, ऑडी, लेम्बोर्गिनी, GTI, Golf R जैसे गाड़ियां शामिल हैं,इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वोक्सवैगन ग्रुप को इस हादसे से कितना बड़ा नुकसान हुआ है।
35
पोर्श के प्रवक्ता ल्यूक वांडेज़ांडे ने कहा कि कंपनी का अनुमान है कि आग लगने के समय उसके लगभग 1,100 वाहन फेलिसिटी ऐस में सवार थे। उन्होंने कहा कि घटना से प्रभावितग्राहकों से उनके ऑटोमोबाइल डीलर संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहत की बात यह है कि जहाज पर मौजूद सभी क्रू मेंबर सुरक्षित हैं
45
कंपनी के कुछ ग्राहकों ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, कार्गो में उसकी कस्टम करवाई गई पोर्श कार थी। इस गाड़ी के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 75 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि मेरे पास अभी-अभी मेरे डीलर का फोन आया है। मालवाहक जहाज के साथ मेरी कार अब बह गई है.
55
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। 2019 में ग्रांडे अमेरिका जहाज पर आग लग गई थी, उस समय जहाज में मौजूद 2000 से अधिक गाड़ियां डूब गई थी।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News