इस पौधे को पेनिस प्लांट भी कहा जाता है
इसके आकार की वजह से इसे पेनिस प्लांट के नाम से जाना जाता है। पेनिस प्लांट का वैज्ञानिक नाम अमोर्फोफैलस डिकस-सिल्वा (Amorphophallus Decus Silvae) है। लीडेन बॉटनिकल गार्डन के मुताबिक, ये पौधा बहुत ही कम बार खिलता है। पिछली बार साल 1997 में ये पौधा लीडेन गार्डन में खिला था। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, फूल आने के बाद पौधा पहले से भी ज्यादा सिकुड़ जाता है।