प्राइवेट पार्ट जैसे दिखने वाले पौधे को उगने में लगता है 10 साल, सड़ी लाश जैसी बदबू, फिर भी देखने वालों की भीड़

कैलिफोर्नियां. इंसान के प्राइवेट पार्ट (Penis Plant) जैसा दिखने वाला एक पौधा सुर्खियों में है। इसकी बनावट के अलावा इसकी गंध भी सबसे अलग है। इस पौधे को जो भी देखने आता है वह अपनी नाक बंद ही रखता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस पौधे से सड़ी हुई लाश जैसी बदबू आती है। फिर भी इसे देखने वालों की भीड़ लगने लगी है। दशकों बाद खिला ये पौधा 48 घंटे के लिए खिलता है। अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) के एनकिनिटास में सैन डिएगो बॉटैनिकल गार्डन (San Diego Botanic Gardens) में इसे देखने के लिए लोग टिकट खरीद रहे हैं। कुछ ही समय में यहां पूरा टिकट बिक गया। तस्वीरों में देखें, कैसा दिखता है कॉप्स फ्लावर (Corpse Flower)... 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2021 7:54 AM IST / Updated: Nov 10 2021, 01:42 PM IST

16
प्राइवेट पार्ट जैसे दिखने वाले पौधे को उगने में लगता है 10 साल, सड़ी लाश जैसी बदबू, फिर भी देखने वालों की भीड़

पौधे का निकनेम एमोर्फोफैलस टाइटेनम है
सैन डिएगो यूनियन-ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पौधे का निकनेम एमोर्फोफैलस टाइटेनम है। इसकी बदबूदार गंध के कारण पौधे को ये नाम दिया गया है। मंगलवार शाम तक 5000 से अधिक लोगों ने इसे देखने के लिए टिकट लिया। 

26

सड़ी हुई लाश जैसी गंध आती है
गार्डन में आए लोग इसलिए ज्यादा उत्साहित थे, क्योंकि ये पौधा सिर्फ 48 घंटे के लिए खिला। लाश की तरह बदबूं करने वाले इस पौधे को खिलने में 10 साल से ज्यादा का समय लग जाता है। इस पौधे की गंध ऐसी होती है कि कीट पतंगो और मक्खियां तेजी से आकर्षित होती हैं। द गार्जियन ने बताया कि गार्डन के बागवानी मैनेजर जॉन क्लेमेंट्स ने इसकी गंध को बहुत ज्यादा खतरनाक बताया। 

36

दुनिया में तेजी से घट रहा ये पौधा
ये पौधा 12 फीट तक लंबा हो सकता है। इसे आईयूसीएन ने संरक्षित किया है। जंगलों में इसकी संख्या एक हजार से भी कम की होगी। IUCN का अनुमान है कि पिछले 150 सालों में इनकी संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।
 

46

इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा पाया जाता है
इन पौधों के खत्म होने की बड़ी वजह इनके मूल को खत्म करना। यानी वे जंगल जहां पर ये पाए जाते हैं उन्हें ही तेजी से खत्म किया जा रहा है। इसकी गंध रात में और सुबह के वक्त सबसे ज्यादा होती है। ऐसा नहीं है कि ये साल में एक बार खिलता है। ये सबसे ज्यादा इंडोनेशिया के सुमात्रा के जंगलों में पाए जाते हैं।

56

इस पौधे को पेनिस प्लांट भी कहा जाता है
इसके आकार की वजह से इसे पेनिस प्लांट के नाम से जाना जाता है। पेनिस प्लांट का वैज्ञानिक नाम अमोर्फोफैलस डिकस-सिल्वा (Amorphophallus Decus Silvae) है। लीडेन बॉटनिकल गार्डन के मुताबिक, ये पौधा बहुत ही कम बार खिलता है। पिछली बार साल 1997 में ये पौधा लीडेन गार्डन में खिला था। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, फूल आने के बाद पौधा पहले से भी ज्यादा सिकुड़ जाता है।

66

इस पौधे का एक और नाम है। कॉप्स फ्लावर (Corpse Flower)। इसकी खासियत ये भी है कि भले ही इससे सड़ी हुई लाश जैसी गंध आती हो, लेकिन ये लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। इसलिए लोग टिकट लेकर इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। 

ये भी पढ़ें.

बन गया कुत्ता-देखो बन गया कुत्ता: मिल गई बॉयफ्रेंड को कुत्ता बनाकर घुमाने वाली लड़की, जानें इससे क्या फायदा

कौन है 24 साल की उम्र में 500 पुरुषों से संबंध बना चुकी लड़की, कहा- अगला टारगेट 1000

इस देश में Work From Home को लेकर बड़ा बदलाव, ऑफिस खत्म होने के बाद बॉस ने मैसेज किया तो जाएगा जेल

दुनिया की सबसे खतरनाक शार्क की चौंकाने वाली तस्वीर, 300 दांत फिर भी शिकार को फाड़कर निगल जाती है

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos