पूरा कमरा स्ट्रेचर से भरा था, लाशे बिछी थीं
BBC हिंदी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले नीलम कृष्णमूर्ति के परिवार को फिल्म देखने का बहुत शौक था। वह भी उस दिन बॉर्डर फिल्म देखने के लिए गए थे। साथ में 17 साल और 13 साल के दो बच्चे थे। नीलम बताती हैं कि आखिरी बार उन्होंने अपने पति की बनाई चिकन करी खाई। जाने से पहले पति ने उनके गाल को चूमा था। करीब 4.55 बजे उपहार सिनेमा हॉल की पार्किंग में आग लग गई।