फुटबॉल पिच से 3 गुना बड़ा होगा
11 दिसंबर को जो एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरेगा उसका नाम 4660 नेरियस (4660 Nereus) है। एक अंदाजे के मुताबिक, ये फुटबॉल पिच से तीन गुना बड़ा होगा। हालांकि इससे किसी भी तरह के खतरे का अंदेशा नहीं है। हालांकि आने वाले दशकों में 12 और एस्टेरॉयड पृथ्वी से गुजरेंगे।