वेरोनिका कहती हैं कि पतली लड़कियां बॉडी शेमिंग (Body Shaming) प्लस साइज मॉडल हैं, लेकिन मुझे बॉडी शेम भी किया जा रहा है क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि मैं नेचुरल हूं। लोग मेरे स्तनों को लेकर सवाल करते हैं कि ये नेचुरल नहीं है। तब मैंने डॉक्टर के पास जाकर इसके भी सबूत दिए।