कौन है ये लड़की, जो अपने पालतू कुत्ते-बिल्लियों पर 1 करोड़ रु. से ज्यादा खर्च चुकी है

Published : Oct 31, 2021, 05:01 PM IST

फ्लोरिडा. यहां ओनली फैन्स (OnlyFans) की एक मॉडल (Model) अपने पालतू जानवरों पर 1 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च कर चुकी है। वह उन्हें शानदार खाना देती है। सोने के लिए गद्देदार बिस्तर हैं। इतना ही नहीं। एक्सरसाइज के लिए ट्रेडमिल है, जहां वे सुबह-शाम एक्सरसाइज करते हैं। फ्लोरिडा (Florida) की 22 साल की ओनलीफैंस मॉडल कैमिला एले (Model Camila Elle) का कहना है कि वह अपने पालतू जानवरों पर खुद से ज्यादा खर्च करती हैं। सबसे अच्छा खाना खिलाती हैं। मुलायम बिस्तर पर सुलाती हैं। मॉडल कैमिला एले की तस्वीरें...? 

PREV
15
कौन है ये लड़की, जो अपने पालतू कुत्ते-बिल्लियों पर 1 करोड़ रु. से ज्यादा खर्च चुकी है

अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली 22 साल की  कैमिला एले (Camila Elle) अपने पालतू जानवरों को बच्चे की तरह प्यार करती है। उन्हें बड़ी ही दुलार से रखती हैं। हर महीने उनपर हजारों पाउंड खर्च करती हैं। कैमिला के पास तीन बिल्लियां युमी, मिसो और टाइगर हैं। इसके अलावा जेड नाम का एक कुत्ता है।  

25

मॉडल कैमिला का कहना है कि मेरी जिंदगी में उनकी बहुत ज्यादा महत्व है। मैं कोशिश करती हूं कि मैं जितना खुद पर खर्च करती हूं उससे ज्यादा उनपर खर्च करूं। जैसे खुद रहती हूं उससे अच्छी तरह से उन्हें रखूं।   

35

कैमिला का इंस्टाग्राम अकाउंट @camilaelle2 से हैं, जहां  60000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने कहा कि पालतू जानकर उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर हैं। वे हर महीने खुद पर जितना खर्च करती हैं, उससे कहीं ज्यादा उनपर खर्च करती हैं।

45

कैमिला कहती हैं कि दो बिल्लियां गोद ली हुई हैं। मिसो फारसी है, जिसकी कीमत $2,000 है। युमी एक ब्रिटिश लॉन्गहेयर है और उसकी कीमत  $2,000 है। सबसे महंगा कुत्ता जेड है, जिसकी कीमत 4000 डॉलर है। बिल्लियों और कुत्ते के लिए दो ट्रेडमिल है, ताकि वे एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न कर सकें।

55

यूके में पालतू जानवरों के मालिकों की तुलना में कैमिला अपनी बिल्लियों और कुत्ते पर कहीं अधिक खर्च करती है। हर महीने, कैमिला का अनुमान है कि वह मिसो, युमी, टिगर और जेड के लिए रहने, खाने और दवा पर  £725 के बराबर खर्च करती है। उन्होंने कहा कि इनके खाने का बिल हर हफ्ते £150 (15 हजार) आता है। लेकिन अगर पालतू जानवरों में से किसी का जन्मदिन पड़ जाता है तो ये खर्च बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें

बलात्कारी टीचर: स्टूडेंट को ऑफिस बुलाया, फिर अचानक दरवाजा बंद-लाइट ऑफ, मना करने पर छात्रा को नीचे फेंक दिया

मैं लड़की हूं या लड़का...इसी कन्फ्यूजन से परेशान होकर 11 साल की लड़की ने दे दी जान, नोट में शॉकिंग खुलासा

Disabled Client के साथ संबंध बनाने के दौरान ऐसा क्या हुआ, जो Sex Worker ने पूरी दुनिया को बताई वो कहानी

इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह

नेता ने कॉफी पीने घर बुलाया फिर करने लगा Kiss, महिला ने बताया- ब्लेजर उतारने वाले सीनेटर की घिनौनी करतूत

Recommended Stories