नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने शुक्रवार सुबह-सुबह राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों के 17 ठिकानों पर छापा मारा। यह छापेमारी देशभर में एक साथ कई जगह की गई थी। सीबीआई ने राबड़ी देवी, बेटे तेज और तेजस्वी तथा बेटी मीसा यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों के ठिकानों पर छापा मारा था। दावा किया जा रहा है कि मामला तब का है, जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। आरोप है कि लालू यादव रेल मंत्री रहते हुए लोगों को नौकरी दिलाने के बदले उनकी जमीन उनसे अपने नाम लिखवा लेते थे। दावा यह भी किया जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में पहले भी छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन इस बार कुछ नए सबूत के साथ नया केस दर्ज किया गया है।