नई दिल्ली। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने शुक्रवार सुबह-सुबह राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिजनों के 17 ठिकानों पर छापा मारा। यह छापेमारी देशभर में एक साथ कई जगह की गई थी। सीबीआई ने राबड़ी देवी, बेटे तेज और तेजस्वी तथा बेटी मीसा यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों के ठिकानों पर छापा मारा था। दावा किया जा रहा है कि मामला तब का है, जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे। आरोप है कि लालू यादव रेल मंत्री रहते हुए लोगों को नौकरी दिलाने के बदले उनकी जमीन उनसे अपने नाम लिखवा लेते थे। दावा यह भी किया जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में पहले भी छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन इस बार कुछ नए सबूत के साथ नया केस दर्ज किया गया है।
यह तस्वीर 27 नवंबर 1995 की है, जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव समेत कई और नेता एक बैठक में शामिल हुए थे। लालू प्रसाद किसी बात पर नाराज हो गए और बैठक बीच में छोड़कर जाने लगे, तब मुलायम सिंह ने उन्हें कुछ इस तरह मनाया।
210
बताया जा रहा है कि 20 मई 2022, शुक्रवार को सीबीआई अफसरों की टीम राबड़ी देवी के घर सुबह करीब साढ़े छह बजे पहुंच गई थी, लेकिन टीम के सदस्यों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। जानकारी होने के बाद कई और सीबीआई अफसर राबड़ी देवी के घर पहुंच गए।
310
किसी समारोह के लिए खाना बन रहा था और लालू प्रसाद यादव भी वहां मौजूद थे। लालू प्रसाद खुद हलवाई के पास पहुंच गए और उसे अपनी छड़ी दिखाते हुए कुछ जरूरी निर्देश देने लगे।
410
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक सभा को संबोधित करने जा रहे थे और कार्यकर्ता उनके करीब आना चाहते थे। सुरक्षाकर्मी नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता को लालू प्रसाद से दूर करते हुए इस तस्वीर में साफ देखे जा सकते हैं। कहा जाता है कि लालू प्रसाद अपने जवानी के दिनों में बहुत तेज चलते थे।
510
इस तस्वीर में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिखाई दे रहे हैं। 20 मई 2022 को लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के ठिकानों पर छापे मारी करने पहुंची सीबीआई टीम उन जमीनों के दस्तावेजों की जांच कर रही है, जिसे दावा किया जा रहा है कि रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले लालू प्रसाद ने लोगों से उनकी जमीन अपने नाम करा ली थी।
610
यह तस्वीर 27 मई 2016 की है, जब टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी जीत हासिल करने के बाद अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए कोलकाता में सीएम पद की शपथ लेने जा रही थीं। तस्वीर में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव उनके साथ बात करते हुए दिख रहे हैं।
710
सीबीआई टीम ने 20 मई 2022 को राबड़ी देवी के आवास पर छापा तब मारा, जब लालू प्रसाद यादव दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के घर ठहरे हुए हैं। वहीं, लालू और राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी दो दिन पहले ही लंदन गए थे और अभी वहीं हैं।
810
इस तस्वीर में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आइस्क्रीम खा रहे हैं। वैसे लालू प्रसाद खाने-पीने के काफी शौकीन है। फिलहाल वे डायबिटिज और किडनी समेत कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उनका इलाज लगातार रांची स्थित रिम्स और दिल्ली स्थित एम्स में चल रहा है। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है।
910
इस तस्वीर में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी दिखाई दे रही हैं। 20 मई 2022 को छापेमारी के लिए राबड़ी देवी के घर आई सीबीआई टीम में एक महिला अफसर थी। इस महिला अफसर को राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
1010
यह तस्वीर 11 जून 2007 की है, जब लालू प्रसाद यादव मनमोहन सिंह सरकार में रेल मंत्री थे। अपने 60वें जन्मदिन पर उन्होंने दिल्ली में केक काटा। तस्वीर में लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी दिखाई दे रही हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News