ये प्रथा अजीब है! यहां अंतिम संस्कार में बुलाई जाती हैं स्ट्रिपर्स, आधे कपड़ों में होता है डांस, जानें वजह

ताइवान. अंतिम संस्कार (Chinese funerals) को लेकर हर जगल लगभग एक जैसी मान्यता होती हैं, लेकिन कहीं आपको चिता के सामने स्ट्रिप डांसर्स दिख जाए तो चौंकने की जरूरत नहीं है। दरअसल, कई जगहों पर अंतिम संस्कार के वक्त स्ट्रिप डांसर्स को बुलाया जाता है। 'ये प्रथा अजीब है' सीरीज में आज हम बात करेंगे चीन की। यहां एक ऐसी जगह है जहां पर अंतिम संस्कार के वक्त लाउडस्पीकर से संगीत बजता है। स्ट्रिपर्स (strippers) बीट पर डांस करती हैं। दर्शक सीटी बजाते हैं। चीन में अंतिम संस्कार के दौरान ये नजारा बड़ा ही आम है। लेकिन आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि जहां पर लोग दुखी हैं। लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं। वहां पर ऐसा मौज मस्ती वाला नजारा क्यों? चीन में अंतिम संस्कार के वक्त स्ट्रिप डांसर्स को क्यों बुलाया जाता है.....?    
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2021 12:48 PM IST
16
ये प्रथा अजीब है! यहां अंतिम संस्कार में बुलाई जाती हैं स्ट्रिपर्स, आधे कपड़ों में होता है डांस, जानें वजह

चीन में अंतिम संस्कार के दौरान स्ट्रिप डांसर्स को बुलाने के रिवाज पर कई बार विवाद भी हुआ। साल 2018 में भी इस प्रथा को अश्लील करार दिया गया था। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अधिकारियों ने इस प्रथा से छुटकारा पाने की कोशिश की है। इससे पहले भी ये कोशिश की गई, लेकिन सफल नहीं हुए।

26

अब बताते हैं कि आखिर अंतिम संस्कार में स्ट्रिपर्स क्यों किराए बुलाए जाते हैं। दरअसल,  एक थ्यौरी के मुताबिक, अंतिम संस्कार में लोगों की प्रजेंस बढ़ाने के लिए स्ट्रिपर्स को बुलाया जाता है। माना जाता है कि ज्यादा भीड़ आना मृतक के लिए सम्मान की बात है।

36

चीन में ही इस प्रथा को लेकर एक और थ्यौरी है। इस प्रथा को प्रजनन की पूजा से जोड़ा जाता है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फुजियान नॉर्मल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हुआंग जियानक्सिंग ने बताया कि कुछ स्थानीय संस्कृतियों में स्ट्रिपर्स का इस्तेमाल मृतक के बच्चों को आशीर्वाद देने के रूप में किया जाता है। 

46

स्ट्रिपर्स को बुलाने का रिवाज चीन के ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलता है। हालांकि ये सबसे ज्यादा ताइवान में देखा जाता है। यहीं से इसकी शुरुआत भी मानी जाती है। 

56

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैरोलिना के मार्क मोस्कोविट्ज कहते हैं कि अंतिम संस्कार में स्ट्रिपर्स को बुलाने की प्रथा की शुरुआत 1980 में ताइवान में हुई। तब से ये ताइवान में काफी आम हो गया है। 

66

हालांकि शहरों में अंतिम संस्कार के दौरान स्ट्रिपर्स को बुलाने का रिवाज कम ही देखने को मिलता है। चीन के संस्कृति मंत्रालय ने इस तरह की प्रथा को असभ्य माना है। ऐलान भी किया कि कोई भी अंतिम संस्कार में स्ट्रिपर्स को बुलाता है तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी। हालांकि अभी भी कई जगहों पर चोरी-छुपे इस प्रथा को जिंदा रखा गया है।  

नोट- इस खबर में इस्तेमाल सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।

ये भी पढ़ें..

James Bond की फिल्म में इस्तेमाल पुल के साथ सेल्फी लेना चाहती थी लड़की, लेकिन एक चूक से हुई मौत

ये प्रथा अजीब है! इस देश में पति की मौत होने पर कुल्हाड़ी से काट देते हैं पत्नी की उंगलियां

सावधान! अपने बच्चों की जरूरत से ज्यादा तारीफ करते हैं तो संभल जाइए, हो सकता है भारी नुकसान

विमान में विंडो सीट पर बैठने का क्या खतरा है, flight attendant ने किया डराने वाला खुलासा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos