ताइवान. अंतिम संस्कार (Chinese funerals) को लेकर हर जगल लगभग एक जैसी मान्यता होती हैं, लेकिन कहीं आपको चिता के सामने स्ट्रिप डांसर्स दिख जाए तो चौंकने की जरूरत नहीं है। दरअसल, कई जगहों पर अंतिम संस्कार के वक्त स्ट्रिप डांसर्स को बुलाया जाता है। 'ये प्रथा अजीब है' सीरीज में आज हम बात करेंगे चीन की। यहां एक ऐसी जगह है जहां पर अंतिम संस्कार के वक्त लाउडस्पीकर से संगीत बजता है। स्ट्रिपर्स (strippers) बीट पर डांस करती हैं। दर्शक सीटी बजाते हैं। चीन में अंतिम संस्कार के दौरान ये नजारा बड़ा ही आम है। लेकिन आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि जहां पर लोग दुखी हैं। लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं। वहां पर ऐसा मौज मस्ती वाला नजारा क्यों? चीन में अंतिम संस्कार के वक्त स्ट्रिप डांसर्स को क्यों बुलाया जाता है.....?