- Home
- Lifestyle
- Health
- सावधान! अपने बच्चों की जरूरत से ज्यादा तारीफ करते हैं तो संभल जाइए, हो सकता है भारी नुकसान
सावधान! अपने बच्चों की जरूरत से ज्यादा तारीफ करते हैं तो संभल जाइए, हो सकता है भारी नुकसान
- FB
- TW
- Linkdin
बच्चों को लेकर एक शोध किया गया, जिसमें पता चला कि अपने बच्चों की बहुत अधिक तारीफ करना वास्तव में उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। एक एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि छोटी-छोटी उपलब्धियों के लिए बच्चों को बधाई देना उनकी पढ़ाई के लिए हानिकारक हो सकता है।
एक्सेटर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ली इलियट मेजर ने डेली मेल को बताया, बच्चों को छोटी से छोटी उपलब्धियों के लिए बधाई देना हर माता पिता को अच्छा लगता है। लेकिन ये बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है।
कई माता पिता सोचते हैं कि वे बच्चों से बहुत पॉजिटिव बात करके उनकी मदद करेंगे। लेकिन कई बार बच्चों की बार-बार तारीफ करना नुकसान पहुंचा सकता है। इसे लेकर 4500 लोगों पर एक सर्वेक्षण किया गया। जहां पाया गया कि उनमें से 85 प्रतिशत को यह नहीं पता था कि बहुत अधिक प्रशंसा करने का कोई फायदा नहीं है।
प्रोफेसर ने स्टडी में द गुड पेरेंट एजुकेटर नाम की किताब की मदद ली। उन्होंने कहा, अगर आप आसान काम के लिए बच्चे की प्रशंसा कर रहे हैं तो उसे एक गलत मैसेज भेज रहे हैं।
इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक मनोवैज्ञानिक और पेरेंटिंग टीनएज एक्सपर्ट एंजेला करंजा ने बताया कि बच्चों की झूठी तारीफ करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, अगर आप एक बच्चे से कहते हैं कि वह परफेक्ट है तो आप उसे नई कोशिशों को करने से रोकते हैं। वह अपने किए हुए काम से आगे नहीं बढ़ेगा। उसने जो किया है उसी के ईर्द-गिर्द काम करेगा।
बच्चों की जरूरत से ज्यादा तारीफ करना उसने दिमाग के विकास को भी रोकता है। बच्चा हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करता है। इसी तरह उसका दिमाग भी विकसित होता है, लेकिन आप झूठी तारीफ करते हैं तो वह उनक कोशिशों को रोक देगा।
नोट- इस खबर में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें..
Rough Sex के दौरान लड़की की मौत, लेकिन जब कोर्ट ने दोषी प्रेमी को सजा सुनाई तो छिड़ा विवाद
पेट से निकली 1 किलो नुकीली कील, नट-चाकू, डॉक्टर ने बताया- शराब छोड़ने की वजह से मरीज की ये हालत हुई
कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड
रात भर खर्राटे भर सोते रहे माता-पिता, बिस्तर के नीचे दबी रही 18 दिन की बच्ची, तड़प-तड़प कर हुई मौत
40 साल का वर्जिन शख्स ढूंढ रहा गर्लफ्रेंड, लेकिन ऐसी शर्त रख दी है कि 5 साल से लड़की ही नहीं मिली
बढ़ा हुआ वजह कम होना-स्किन की शाइनिंग, शराब छोड़ने पर बॉडी में क्या-क्या बदलाव होते हैं