भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित रही। एक्सपर्ट्स भले ही कह रहे हों कि अब इसकी दूसरी लहर खत्म होने की पीक पर है, लेकिन इससे संक्रमण के मामले अभी भी कम नहीं हुए हैं। पिछले 24 घंटे में इससे 3.11 लाख नए मामले सामने आए हैं। हर दिन 3 लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि इसकी पहली लहर में बूढ़े लोग और दूसरी में युवा वर्ग के लोग ज्यादा संक्रमित हुए थे। अब तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। इसी बीच सरकार की ओर से बच्चों में कोविड के लक्षण और देखभाल करने के तरीके बताए हैं। आइए जानते हैं...