ट्रेंडिंग डेस्क : कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से पूरी दुनिया में फैल रहा है। रोजाना इससे लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। फिलहाल इससे बचने का एकमात्र साधन वैक्सीनेशन ही लग रहा है। 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन (COVID-19 vaccine) लगना शुरू हो गया है। लेकिन इसे लेकर लोगों के दिमाग में अब भी कई तरह के सवाल है। खासकर महिलाओं को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, कि इसको लगवाने से मां बनने में दिक्कत आती है या पीरियड्स के दौरान वैक्सीन लगवाने से कई समस्याएं पैदा होती है, तो चलिए आज आपको बताते हैं, इसे लेकर डॉक्टर्स का क्या कहते हैं..