बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम, पंडालों में लगीं मां की प्रतिमाएं, 10 फोटो में देखिए मंडपों की सजावट

कोलकाता।  देशभर में नवरात्रि की धूम है। दुर्गा पूजा के लिए पंडाल सजाए जा रहे हैं। कई पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। पश्चिम बंगाल में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद कई पंडालों के उद्घाटन किए हैं। उन्होंने सोमवार को कोलकाता में कई सामुदायिक दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया और इसके बाद से सिलसिला जारी है। ममता बनर्जी ने जिन दस बड़े पंडालों का उद्घाटन किया, उनमें हरदेवपुर में अजय सन्हाती, बोसपुकुर शीतला मंदिर और बेहला नातूनन जैसे पंडाल शामिल हैं। आइए तस्वीरों के जरिए पंडालों पर एक नजर डालते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2022 11:00 AM IST
110
बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम, पंडालों में लगीं मां की प्रतिमाएं, 10 फोटो में देखिए मंडपों की सजावट

ममता बनर्जी ने खुद कुछ दुर्गा पूजा पंडालों में मौजूद रहकर वहां का काम देखा। इस दौरान उन्होंने खुद भी सजावट से जुड़े कुछ-कुछ काम किए। 

210

टीएमसी ने बताया कि ममता बनर्जी इस साल 150 दुर्गा पूजा पंडालों का वहां मौजूद रहकर और चार सौ पंडालों का वर्चुअल उद्घाटन किया। 

310

पश्चिम बंगाल और खासकर कोलकाता में दुर्गा पूजा उत्सव की खास धूम रहती है। सभी लोग इस पर्व को धूमधाम से मनाते हैं। 

410

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार पूजा पंडाल मंडपों का उद्घाटन कर रही हैं। 

510

वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पंडालों का उद्घाटन करते हुए कहा दुर्गापूजा में कोलकाता मिनी भारत लगता है। 

610

यही नहीं, उद्घाटन के समय पता चलता है कि कोलकाता के किस इलाके में कितने पंडाल सजते हैं और पूजा होती है। 

710

बता दें कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता ऐसा शहर है, जहां हर धर्म और हर जाति के लोग एकसाथ रहते हैं। 

810

बीते सोमवार को ममता बनर्जी ने जिन दस बड़े पंडालों का उद्घाटन किया, उनमें हरदेवपुर में अजय सन्हा7ती, बोसपुकुर शीतला मंदिर और बेहला नातूनन जैसे पंडाल शामिल हैं। 

910

बंगाल में दुर्गा पूजा के समय तो पता ही नहीं चलता कि कौन से इलाके कैसे हैं। खासकर, कोलकाता बहुत ही भव्य दिखता है। 

 

1010

कई दुर्गा पूजा पंडालों और मंडप की सजावट तथा प्रतिमा निर्माण का काम तो खुद ममता बनर्जी की देखरेख में हुआ है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos