11 साल की लड़की मां को बताना चाहती थी कि वह नॉन बाइनरी थी। नॉन-बाइनरी उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिनके लिंग की पहचान पुरुष या महिला के रूप में नहीं होती है। आत्महत्या से पहले लड़की ने मां के नाम एक नोट छोड़ा, जिसमें कहा कि वह नॉन बाइनरी है।