एडल्ट वेबसाइट पॉर्न हब से जुड़ी ऐसी चीज सड़कों पर दिखी कि भड़क गए लोग, कहा- इसे बच्चों से दूर ही रखें

इंग्लैंड. अभी तक आपने एडल्ट वेबसाइट पॉर्न हब का नाम सुना होगा, लेकिन क्या कभी पॉर्न हब कास्टिंग कार का नाम सुना है। शायद नहीं। लेकिन इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर की सड़कों पर ऐसी कार चलती हुई दिखाई दीं। जिसने भी इन कारों को देखा हैरान रह गया। इन कारों का कलर भी एकदम अलग था। वो भी एक नहीं बल्कि तीन-तीन कार सड़क पर चलती हुई देखी गई। इन कारों की खबर जब सामने आई तो स्थानीय लोग भड़क गए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इन कारों को कहीं और पार्क किया जाए। इन्हें देखकर बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता है। सड़कों पर बच्चे चलते हैं। जानें क्या है सड़कों पर घूमने वाली पॉर्न हब कारों का रहस्य...?

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2021 11:44 AM / Updated: Oct 02 2021, 11:47 AM IST
16
एडल्ट वेबसाइट पॉर्न हब से जुड़ी ऐसी चीज सड़कों पर दिखी कि भड़क गए लोग, कहा- इसे बच्चों से दूर ही रखें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्ट यॉर्कशायर के पॉश इलाके में दिन के उजाले में इन तीन कारों को देखा गया। इन कारों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने तो यहां तक कमेंट्स किए कि क्या पॉर्न हब ने अपनी कार सर्विस भी शुरू कर दी है क्या।

26

हालांकि कारों की तस्वीर सामने आने के बाद एडल्ट वेबसाइट पॉर्नहब खुद हैरान रह गई। उन्होंने इसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। 

36

गुलाबी रंग की इन कारों को देखकर कंपनी ने कहा कि ये उनकी गाड़ियां नहीं हैं। वे खुद इस बात से परेशान हैं कि आखिर ये किसने और क्यों किया। कंपनी खुद इस मामले की जांच कर रही है। 

46

स्थानीय लोगों ने बताया कि पॉर्न हब कास्टिंग कार को गोल्डन बट्स रोड और नॉर्थ परेड सहित इल्कली में कई जगहों पर देखा गया। सभी कारों के पीछे पॉर्नहब कास्टिंग कार लिखा हुआ था।

56

स्थानीय लोगों ने इसकी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना घृणित है। उन्होंने कहा कि इन कारों को कहीं और पार्क किया जाए। सड़कों पर बच्चे चल रहे होते हैं। इन कारों को उनसे दूर रखा जाए। 

66

एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने पॉर्नहब वेबसाइट पर आरोप लगाया और कहा कि ये उनके प्रचार का हिस्सा है। हालांकि पॉर्नहब के एक प्रवक्ता ने कहा, इसका पॉर्न हब से कोई लेना-देना नहीं है। हमारे पास कास्टिंग कारें नहीं हैं। हम जांच कर रहे हैं कि इसके पीछे कौन हो सकता है।

नोट- खबर में इस्तेमाल की गईं सभी फोटो सांकेतिक हैं।

ये भी पढ़ें

आसमान में दिखी भगवान शिव की तीसरी आंख, किसी ने कहा- भगवान के हाथ का पंजा..जानें क्या है इसके पीछे मिस्ट्री

नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान

बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक

ये सांप काट ले तो इंसान का मांस तक पिघलने लगे, 22 लाख रु है कीमत, यहां रहते हैं दुनिया के सबसे डेंजर सांप

किसी लड़की के साथ सोए हैं/आप गर्भवती हैं/आपकी मौत हो गई...एक्सपर्ट से जानें क्या हैं इन सपनों के मतलब?

HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos