बेटे को हुई ऐसी बीमारी, जिसे देख मां हो गई बेहोश, कहा- ऐसा लगा जैसे मेरे अंदर परमाणु बम फट गया हो

इंग्लैंड. नॉर्टन में रहने वाले 14 साल के टोबियास एलनर की दुनिया उस वक्त बदल गई, जब उन्हें पता चला कि उनके हाथ में जो बड़ी गांठ है वह एक कैंसर है। टोबियास को जून में इस बात का पता चला। उनकी मां ने कहा, जब मुझे बेटे की इस बीमारी का पता चला तो ऐसा लगा जैसे मेरे अंदर परमाणु बम फट रहा हो। मां बेसुध हो गई। उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि इस छोटी सी उम्र में उनके बेटे को कैंसर हुआ है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2021 6:16 AM IST
15
बेटे को हुई ऐसी बीमारी, जिसे देख मां हो गई बेहोश, कहा- ऐसा लगा जैसे मेरे अंदर परमाणु बम फट गया हो

टोबियास की मां एंड्रिया ने कहा कि उन्हें न्यूकैसल के रॉयल विक्टोरिया इन्फर्मरी हॉस्पिटल से पता चला कि बेटे को कैंसर है। उन्हें अपने कामों पर भरोसा ही नहीं हो रहा था। 
 

25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर्स ने बताया कि टोबियास को जो कैंसर हुआ था उसमें, मरीज की हड्डियों और आसपास के उत्तक बुरी तरह से प्रभावित होते हैं। एक टिपिकल ट्रिटमेंट के जरिए सर्जरी से कीमोथेरेपी करनी होती है। 
 

35

मां एंड्रिया ने कहा कि उसका बेटा अपनी उम्र के किसी भी लड़के की तरह है और उसे वीडियो गेम खेलना और अपने दोस्तों के साथ मेलजोल करना पसंद है। उसने कहा कि जब उसे पता चला कि उसे कैंसर है, तो वह रोया नहीं। लेकिन उसने पूछा क्या मैं मरने जा रहा हूं? क्या मैं अभी भी Xbox खेल सकता हूं?
 

45

कैंसर डिटेक्ट होने के बाद टोबियास की कई जांच की गई। कई स्कैन और बायोप्सी की गई।  कीमोथेरेपी भी की जा रही है। 
 

55

कैंसर की वजह से उसके बाल गायब हो गए हैं। ऐसे में उसके भाई लियो और जैक ने भी अपना सिर मुंडवा लिया। ताकि टोबियास अकेला महसूस न करे।   
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos