ब्रिटेन. चिप्स तो लगभग सभी को पसंद होता है, लेकिन ब्रिटेन में ऐसी हालत हुई है कि मार्केट से चिप्स गायब होने लगे हैं। जहां मिल भी रहे हैं वहां दाम ज्यादा देने पड़ रहे हैं। पिछले एक महीने से ऐसा हो रहा है और अभी इस साल के आखिरी तक चिप्स की किल्लत देखने को मिले। मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? दरअसल, इस साल यूरोप में भारी बाढ़ आई है। कई फसलें बर्बाद हो गईं। इन फसलों में आलू भी है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि बाढ़ के बाद यूरोप में आलू के प्रोडक्शन में कमी के बाद फसल की आपूर्ति कम होगी। बढ़ सकते हैं चिप्स के दाम...