आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक किसान ने दावा किया है कि उसे खेत से 30 कैरेट का हीरा मिला है, जिसे उसने स्थानीय व्यापारी को 1.2 करोड़ रुपए में बेच दिया। सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल होने के बाद मीडिया संस्थानों ने वहां के एसपी से बात की। एसपी ने कहा कि वे खबर की जांच करवा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि ये पहली घटना नहीं है इससे पहले भी इन क्षेत्रों में हीरा सहित कीमती पत्थर मिलने की खबरें आती रही हैं।