इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह

फ्लोरिडा . पिता की मौत पर ताबूत के सामने सेक्सी ड्रेस पहनकर फोटो खिंचवाने वाली बेटी सुर्खियों में है। फ्लोरिडा (Florida) की रहने वाली है। ताबूत (coffin) के सामने खिंचवाई फोटो वायरल (viral photo) हुई तो लोगों ने तमाम तरह की प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने कहा कि इसमें क्या बुरा है। वहीं कुछ ने कहा कि आखिर एक बेटी ऐसा कैसे कर सकती है। वहीं फोटो खिंचाने वाली लड़की ने कमेंट करने वालों को जवाब दिया और कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया। अगर आज उसके पिता जिंदा होते तो उसपर प्राउड करते। दरअसल, जिस लड़की ने फोटो खिंचवाया वह एक मॉडल है। जानें लड़की ने अपने पिता की लाश के साथ फोटो क्यों खिंचवाया...?
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2021 4:58 AM IST / Updated: Nov 05 2021, 10:29 AM IST
16
इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह

सेक्सी ब्लैक ड्रेस पहनकर फोटो खिंचवाई
20 साल की जेने रिवेरा (Jayne Rivera) सुर्खियों में है। वजह, उसने ब्लैक सेक्सी ड्रेस पहनकर अपने पिता के ताबूत के सामने पोज दे देकर खूब फोटो खिंचवाईं। तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दिख रहा है कि मृत पिता उसके पीछे दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए लड़की ने हैशटैग #dadless #veteran #ptsd #funeral #neverforgotten के साथ फोटो शेयर की।  

26

लोगों ने इसे शर्मनाक बताया
तस्वीरें तेजी से रेडिट और ट्विटर पर वायरल हो गईं। आलोचकों ने लड़की के फोटो खिंचवाने को शर्मनाक बताते हुए सुर्खियां बटोरनेव वाली कहा। हालांकि रिवेरा ने एनबीसी न्यूज से कहा कि मैंने जो पोस्ट किया उसमें कुछ भी गलत नहीं था। मैं उस पर कायम हूं।
 

36

11 अक्टूबर को निधन हुआ था
रिवेरा ने कहा कि उसके पिता हर बार उसके करियर का सपोर्ट करते थे। उनके पिता जोस एंटोनियो रिवेरा का 11 अक्टूबर को 56 साल की उम्र में निधन हो गया। एक रेडिट यूजर ने लिखा, मूल कैप्शन में #rip #papi #dadless #veteran #ptsd #funeral #neverforgotten था, लेकिन बाद में हैशटैग #dadless हटा लिया गया। 
 

46

रिवेरा ने आलोचकों को क्या जवाब दिया
सोशल मीडिया पर रिवेरा की जमकर आलोचना की जा रही है। रिवेरा ने सबका जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने एक अच्छी सोच के साथ तस्वीरें लीं। अगर आज पिता जी जिंदा होते तो वह भी इसकी मंजूरी देते। मेरे काम की तारीफ करते। हर कोई अपने तरीके से ऐसी विपदा से निपटता है। ये मेरा तरीका है।
 

56

रिवेरा ने कहा, मैंने ऐसे माना जैसे मेरे पिता मेरे ठीक बगल में हो। आठ साल से वे सोशल मीडिया पर हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पिता के साथ कई तस्वीरें शेयर की है। ऐसे में उनके निधन के बाद भी उनकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर डालना उचित था। 

66

कई लोगों ने कहा, भले ही उसने तस्वीरों में पोज न दिया हो, फिर भी लोगों को ध्यान खींचने के लिए ये तस्वीरें ली गईं। लोगों ने उनके कपड़े पर भी कमेंट्स किए। इस मौके पर ऐसे कपड़े पहनना बहुत खराब है।   

ये भी पढ़ें.

जमीन पर घसीटा, पत्थर से कुचला...15 साल के लड़के ने 23 साल की लड़की के साथ ऐसे की रेप की कोशिश

जिसे समझा जा रहा था कब्रों का लुटेरा वह निकला आम इंसान, वैज्ञानिकों ने बताया- ऐसे दी गई थी दर्दनाक मौत

संबंध बनाने के दौरान पति ने लिया दूसरी महिला का नाम, भड़क गई पत्नी, ऐसा बवाल हुआ कि उड़ गए पति के होश

लाश के साथ एक साल तक सोते रहे 3 भाई, शरीर सड़ चुका था, हड्डियां गल गई थी, चौंकाने वाली है कहानी 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos