इंसानों के बाद अब जानवरों में भी दिखा कोरोना का असर, बिल्ली की हुई मौत, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

Published : Apr 23, 2021, 06:49 PM IST

कोविड-19 जैसी महामारी जहां इंसानों के बीच तेजी से फैल रही है। इस खतरनाक वायरस की वजह से लगातार तीसरे दिन दो हजार से ज्यादा लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं। ऐसे में अब इस नए स्ट्रेन को लेकर खुलासा हुआ है कि इंसानों के बाद अब जानवर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। ये ताजा मामला ब्रिटेन से सामने आया है। कोरोना संक्रमित होने की वजह से एक बिल्ली की जान चली गई।    

PREV
16
इंसानों के बाद अब जानवरों में भी दिखा कोरोना का असर, बिल्ली की हुई मौत, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

रिपोर्ट्स की मानें तो मालिक के कोरोना संक्रमित होने के बाद बिल्ली भी कोविड से पॉजिटिव हो गई थी। रिसर्च में इंसानों से बिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। 
 

26

आज तक ने वैज्ञानिकों का हवाला देते हुए खबर में कहा कि ब्रिटेन में आई कोरोना की पहली लहर में एक शख्स के कोविड की चपेट में आने के बाद उसकी बिल्ली भी संक्रमित हो गई थी, जिसे अप्रैल 2020 में जानवरों के डॉक्टरों के पास इलाज के लिए लाया गया था। 

36

दरअसल, बिल्ली को भी सांस लेने में बेहद दिक्कत हो रही थी। जो शख्स कोरोना पॉजिटिव आया था उसके मालिक ने अपनी बिल्ली का टेस्ट नहीं करवाया था। 

46

वैज्ञानिक काफी जांच-पड़ताल के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि मालिक के जरिए ही पालतू जानवर बिल्ली में वायरस आ गया था।
 

56

वैज्ञानिकों ने ये भी कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पालतू जानवर वायरस को मनुष्यों में फैला सकते हैं। हालांकि, पिछले साल आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जानवरों से भी कोरोना फैल सकता है। 
 

66

हालांकि, अभी इस संबंध में पुख्ता कोई जानकारी नहीं है। इसे जांचने की जरूरत है ताकि यह भविष्य में महामारी के प्रकोप को फैलने से रोका जा सके। 
 

Recommended Stories