ये भविष्यवाणी इंसानों के मंगल ग्रह पर जाने से जुड़ी है। भले ही एलन मस्क अपने मिशन के तहत ये दावा करते हों कि इंसान 2029 तक मंगल ग्रह पर उतर जाएंगे। पर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी कहती है कि कुछ ऐसा होगा कि मंगल ग्रह पर जाने की ये योजना 2023 में पटरी से उतर जाएगी।