बर्लिन में सुनवाई के दौरान कोर्ट में बताया गया कि स्टीफन ने शिकार के दौरान ट्रोगिश के शरीर के कुछ हिस्सों को खा लिया था। ट्रोगिश के शरीर से उसका प्राइवेट पार्ट गायब था। वो आज तक नहीं मिला।
प्रोसिक्यूटर का कहना है कि ये जोड़ी एक डेटिंग पोर्टल के जरिए मिली। बाद में वे बर्लिन के पंको जिले में स्टीफन आर के अपार्टमेंट में संबंध बनाने के लिए मिले।