कोरोना वैक्सीन से जुड़ी भ्रामक खबरों ने खत्म कर दिया पूरा परिवार, एक हफ्ते में माता-पिता और बेटे की मौत

पुर्तगाल. कोरोना महामारी में वैक्सीनेशन की कितनी जरूरत है, इसका ताजा उदाहरण पुर्तगाल में रहने वाले एक परिवार से मिलता है। यहां एक हफ्ते में पूरा का पूरा परिवार उजड़ गया। माता- पिता और बेटे की मौत हो गई। दरअसल, ये कहानी फ्रांसिस गोंकाल्वेस की है। जिन्होंने कोरोना की वजह से अपने माता-पिता और भाई को खो दिया। अब फ्रांसिस लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की सलाह दे रहे हैं। जानें क्यों नहीं लग सकी फ्रांसिस के परिवार को वैक्सीन...?

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2021 5:16 AM IST

17
कोरोना वैक्सीन से जुड़ी भ्रामक खबरों ने खत्म कर दिया पूरा परिवार, एक हफ्ते में माता-पिता और बेटे की मौत

फ्रांसिस ने बताया कि उनका परिवार वैक्सीन के विरोध में चलने वाले बहुत सारे विज्ञापनों से भ्रमित हो गया था। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार उन लोगों का शिकार हो गया, जो वैक्सीन लगवाने से डरते हैं। मेरा परिवार भी उनके जाल में फंस गया। 

27

43 साल के फ्रांसिस कार्डिफ में रहते हैं। अब वे लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए कह रहे हैं। उनका साफ तौर पर कहना है कि उन्हें गलत सूचना दी गई।  

37

फ्रांसिस अपने 40 साल के भाई शॉल, 73 साल के पिता बेसिल और 65 साल की मां चार्मागने के साथ 8 जुलाई की रात खाना खा रहे थे। कुछ ही समय बाद वे सभी बीमार महसूस करने लगे। शॉल ने अपने भाई से कहा कि वह थका हुआ महसूस कर रहा है। 

47

सभी का कोरोना टेस्ट हुआ और रिपोर्ट पॉजीटिव आई। माता और पिता को 12 जुलाई को हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया। 6 जुलाई को किडनी के इलाज के लिए पिता बेसिल हॉस्पिटल गए थे।  

57

17 जुलाई की रात फ्रांसिस को अपने भाई की गर्लफ्रेंड का फोन आया कि शॉल को भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अगली ही सुबह भाई की मौत हो गई। 
 

67

फ्रांसिस का मानना ​​है कि वैक्सीन से उनके भाई की जान बच जाती। अपने भाई को खोने के तीन दिनों के भीतर फ्रांसिस को एक दिल दहला देने वाला फोन आया कि उनके पिता की भी मौत हो गई है।

77

वह अगले दिन 21 जुलाई को पुर्तगाल पहुंचे और डॉक्टरों ने उन्हें अपनी मां को देखने के लिए पीपीई किट दिया। मां का 24 जुलाई को निधन हो गया। फ्रांसिस ने अपने माता-पिता और भाई को एक-दूसरे के बगल में कब्रिस्तान में दफनाया। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos