इस पक्षी ने एक खुशहाल परिवार को कर दिया तबाह, बच्चे पर मौत बनकर टूटा...दर्दनाक है हादसे की कहानी

ब्रिस्बेन. यहां मैगपाई नाम के पक्षी की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई। मामला 8 अगस्त का है। यहां ग्लिंडेमैन पार्क में एक मां अपने बच्चे को लेकर टहल रही थी, तभी वहां आसमान से जमीन की ओर तेजी से मैगपाई पक्षी आया। उसने बच्चे पर झपट्टा मारने की कोशिश की। बच्चे को बचाने के लिए मां ने दूसरी तरफ कूद गई। इसी दौरान बच्चा चोटिल हो गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पार्क की तस्वीर जहां मैगपाई ने हमला किया... 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2021 11:24 AM IST / Updated: Aug 09 2021, 04:59 PM IST
15
इस पक्षी ने एक खुशहाल परिवार को कर दिया तबाह, बच्चे पर मौत बनकर टूटा...दर्दनाक है हादसे की कहानी

क्वींसलैंड एम्बुलेंस के स्पोक्सपर्सन ने कहा, बच्चे को चोट लगने पर उसे गंभीर हालत में क्वींसलैंड चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले गए। लेकिन इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। 
 

25

पार्क में टहल रहे एक चश्मदीद कपल ने कहा, माता-पिता की चीख-पुकार सुनकर वे मदद के लिए दौड़े। हमने पहले भी कई घटनाएं देखी है, लेकिन ये उन सबमें सबसे अलग और डराने वाला था।
 

35

कपल ने बच्चे के पिता की तारीफ की। कहा- वह सब कुछ करने की कोशिश करते हुए तुरन्त एमरजेंसी पर कॉल किया। मुझे लगता है कि एक परिवार को एक पल में बिखरते हुए देखना दुखद है। कपल ने कहा कि इतनी भयावह घटना देखने के बाद रात में नींद नहीं आती है।
 

45

ब्रिस्बेन सिटी काउंसिल के लोगों ने मैगपाई पक्षी को पकड़ लिया और उसे एक पिंजरे में बंद कर दिया। इसके बाद पार्क में एक चेतावनी जारी करते हुए बोर्ड भी लगा दिया। 

55

एक स्थानीय निवासी ने कहा, हमने घटना के करीब एक महीने पहले भी परिषद को पक्षी के बारे में खबर की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने कहा कि पक्षी ने उनके ऊपर भी कई बार हमला किया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos