कोर्ट ने कर्स्टी पर किसी भी जानवर को घर में रखने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्स्टी ने लंबे समय तक न ही कुत्ते को टहलाया था और न ही सही तरीके से देखभाल की थी। नतीजा ये हुआ कि उसके पंजे उसके पैरों के पैड के नीचे मुड़े हुए थे और उसके पिछले हिस्से पर महीनों पुराना मल लगा हुआ था।