जेरोधा के अलावा आज के समय में निखिल कामत के पास एक और ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी True Beacon है। इसकी शुरुआत उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ मिलकर की थी। अगर निखिल का मानें तो पिछला साल 2020 कोरोना संकट की वजह से शेयर बाजार के लिए काफी बुरा साल था, लेकिन उनकी कंपनी से इस दौरान 20 लाख नए कस्टमर्स और जुड़े थे। वहीं, अभी जेरोधा के पास करीब 40 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हैं।