पूरा टूर 17 दिनों में पूरा होगा। अयोध्या पहला पड़ाव होगा जहां पर्यटक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान मंदिर और इसके अलावा नंदीग्राम में भारत मंदिर जाएंगे। अयोध्या के बाद बिहार में सीतामढ़ी, सीता की जन्मस्थली और नेपाल के जनकपुर में राम-जानकी मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। सीतामढ़ी के बाद, ट्रेन वाराणसी जाएगी और पर्यटक सड़क मार्ग से वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट के मंदिरों में जाएंगे। वाराणसी, प्रयाग और चित्रकूट में रात में रूकने की भी व्यवस्था की जाएगी।