काबुल. तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन होने वाला है। तालिबान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान में सरकार बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। तालिबान के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि सभी शीर्ष नेता काबुल पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुल्ला बरादर को अफगानिस्तान की नई सरकार की कमान दी जाएगी। काबुल में तालिबान की सरकार बनने की खबर देने वाले होर्डिंग लगा दिए गए हैं। 15 अगस्त को काबुल पर कब्जे के बाद इसी का इंतजार हो रहा था कि कब तालिबान अपनी नई सरकार का गठन करता है। जानें क्यों हुई थी मुल्ला बरादर की अमेरिका के साथ गुप्त बातचीत..?