सार
मामला कन्नूर एयरपोर्ट का है। यहां एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 14.69 लाख रुपए का 302 ग्राम सोना जब्त किया। हैरान करने वाला है सोने की तस्करी का तरीका...
नई दिल्ली. सोने की तस्करी के लिए अपराधी एक से बढ़कर एक नए तरीके अपना रहे हैं। लेकिन जब वे एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़े जाते हैं तब पुलिस भी उनके हथकंड़ों को देखकर दंग रह जाती है। ताजा मामला कन्नूर एयरपोर्ट का है। यहां एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने 14.69 लाख रुपए का 302 ग्राम सोना जब्त किया। हैरान करने वाला है सोने की तस्करी का तरीका...
जींस में पेंट की लेयर करके ला रहा था सोना
दरअसल, कन्नूर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी जींस के ऊपर पेंट करके की जा रही थी। अधिकारियों ने पहले तो नॉर्मल तलाशी ली। लेकिन इस दौरान उन्हें कुछ शक हुआ। उन्होंने युवक के कपड़े उतारने के लिए कहा।
कपड़े उतारने पर खुली पोल
जैसे ही युवक ने कपड़े उतारे, वहां मौजूद अधिकारी दंग रह गए। उसने डबल लेयर वाली पैंट पहन रखी थी। इसके बीच में उसने बहुत पतले पेस्ट के रूप में सोना छुपाया था।
बाहर से इस शख्स की जींस देखने से स्टाइलिश लग रही थी। जींस की दोनों परतों के बीच कपड़े पर पीले रंग का पेंट जैसा कुछ लगा था। देखने से लग रहा था कि ये जींस पर पीला पेंट है। लेकिन ये पेंट नहीं बल्कि सोना था।
विग में रखकर की जा रही थी सोने की तस्करी
ऐसा ही सोने की तस्करी का एक और मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी दो यात्रियों ने विग पहन रखा था। विग के अंदर सोने का पेस्ट छुपाया था। जब अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने विग उतारने के लिए कहा। इसके बाद सोने की तस्करी का खुलासा हुआ।
ये भी पढ़ें
2- 2 साल के बच्चे को गर्म कार में 3 घंटे तक लॉक किया, दाई ने बच्चे को ऐसे मौत दी कि हर कोई चौंक गया
3- यहां म्यूजिक, टीवी, रेडियो पर किसी महिला की आवाज नहीं आनी चाहिए, नहीं तो मौत तक की सजा मिलेगी