- Home
- Viral
- पब्लिक में गाना गाने पर मिली क्रूर सजा, घर से घसीटकर ले आए, फिर बंदूक की बट से पीटा, अधमरा होने पर मारी गोली
पब्लिक में गाना गाने पर मिली क्रूर सजा, घर से घसीटकर ले आए, फिर बंदूक की बट से पीटा, अधमरा होने पर मारी गोली
- FB
- TW
- Linkdin
"अंदराब में तालिबान की क्रूरता जारी है"
अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री मसूद अंदाराबी ने ट्वीट किया, अंदराब में तालिबान की क्रूरता जारी है। आज उन्होंने लोकगीत गायक फवाद अंदाराबी को बेरहमी से मार डाला। वे इस घाटी और इसके लोगों के लिए खुशी लाते थे।
तालिबान ने सार्वजनिक रूप से संगीत का कार्यक्रम करने पर रोक लगा दी है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि म्यूजिक गैर इस्लामिक है।
तालिबान ने कहा था, इस्लाम में म्यूजिक की मनाही है, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम लोगों पर दबाव बनाने के बजाय उन्हें ऐसा न करने के लिए राजी कर लेंगे।
15 अगस्त को काबुल पर कब्जा करने वाले तालिबान ने कहा था कि महिलाओं को काम पर जाने की अनुमति देंगे। उनके खिलाफ हिंसा नहीं करेंगे। लेकिन अफगानिस्तान में ब्रिटेन के पूर्व राजदूत और ब्रिटिश सेना के पूर्व प्रमुख दोनों ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं है कि तालिबान ऐसा कुछ करने वाला है।
संयुक्त राष्ट्र के एक प्रतिनिधि ने भी हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि तालिबानी कलाकारों के मानवाधिकारों का सम्मान करें।
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने कहा था कि वह महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करेगा। नागरिकों की सुरक्षा करेगा। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे-वैसे तालिबान के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। ताजा हालात ये हैं कि तालिबान ने कंधार में म्यूजिक, टीवी पर फीमेल वॉइस और रेडियो चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
ये भी पढ़ें...
2- तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हो रही महिलाओं की नीलामी, जानें क्या है वायरल तस्वीर का सच
4- Kabul Airport पर दो धमाकों के बाद तीसरे की भी तैयारी थी, टारगेट पर थी ये जगह, लेकिन फेल हुआ मिशन
5- रात को सोते समय चुपके से पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट में क्यों फंसाया नट, जानें चौंकाने वाली वजह