जो बाइडेन ने मजाकिया अंदाज में कहा, ईस्ट इंडिया टी कंपनी में एक कैप्टन जॉर्ज बाइडेन थे। वो वहीं रुके और एक भारतीय महिला से शादी कर ली। जो बाइडेन ने कहा, मैं इसे कभी भी ट्रैक नहीं कर पाया। इसलिए इस बैठक का पूरा मकसद इसका हल करने में मेरी मदद करना है। इसपर प्रधानमंत्री मोदी सहित मीटिंग में बैठे दूसरे लोग हंस पड़े। पीएम मोदी ने भी इसका बड़े मजेदार अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, दौरे पर आने से पहले मैंने ऐसे कागजात खोजवाएं हैं। बाइडेन सरनेम वालों के दस्तावेज लेकर आया हूं।