ये मोहतरमा हैं एक ड्राइवर, 3 करोड़ की ट्रक लेकर जब निकलती हैं तब देखने लायक होता है इनका ग्लैमरस अंदाज

नई दिल्ली। क्या आपने कभी किसी महिला को ट्रक चलाते देखा है। शायद कुछ लोगों ने देखा हो, क्योंकि भारत में ऐसी कुछ महिलाएं हैं, जो ट्रक चला रही हैं। मगर आज हम आपको बता रहे हैं जूली फिगुऐरो के बारे में। ये आपको ट्रक ड्राइवर कम और सेक्सी मॉडल ज्यादा दिखेंगी। हाल ही में इन्होंने मिस बमबम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का ऐलान किया है और उन्हें उम्मीद है कि वे इस खिताब को जीत जाएंगी। जूली का कहना है कि मिस बमबम प्रतियोगिता जीतने के बाद भी वह ट्रक चलाना जारी रखेंगी, क्योंकि इस काम में उन्हें आनंद आता है। हालांकि, वह यह भी कहती हैं कि ड्राइविंग के दौरान उन्हें ट्रोलर्स काफी परेशान करते हैं। अक्सर लोग फब्तियां भी कसते हैं, मगर जूली को इन सबकी परवाह नहीं और वे अपना काम पहले की तरह ही जारी रखेंगी। आइए तस्वीरों के जरिए इनके ग्लैमरस अंदाज और निजी जीवन से जुड़ी कुछ बातें जानते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 4:45 PM IST
110
ये मोहतरमा हैं एक ड्राइवर, 3 करोड़ की ट्रक लेकर जब निकलती हैं तब देखने लायक होता है इनका ग्लैमरस अंदाज

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक महिला ट्रक ड्राइवर अपने सेक्सी और ग्लैमरस अंदाज की वजह से चर्चा में है। 

210

ब्राजील की रहने वाली इस महिला ट्रक ड्राइवर का नाम है जूली फिगुएरो। अपने ग्लैमरस व सेक्सी लुक के साथ-साथ यह इन दिनों एक और वजह से चर्चा में हैं।

310

दरअसल, जूली फिगुएरो मॉडलिंग भी करती रहती हैं और इसी लिए वह अपनी बॉडी और फिगर को मेनटेन करती रहती हैं। 

410

जूली फिगुएरो पेशे से ड्राइवर भी हैं। अरे, कोई छोटी-मोटी गाड़ी का ड्राइवर नहीं बल्कि, ट्रक ड्राइवर हैं वो और उनके ट्रक की कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है।

510

जूली इन दिनों मिस बमबम प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हैं। यह प्रतियोगिता ब्राजील में होती है और बेहद प्रतिष्ठित मानी जाती है। 

610

हर साल आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता एक ब्यूटी कान्टेस्ट है और जूली अपने लुक व फिगर के हिसाब से इसके लिए बिल्कुल फिट बैठती हैं। 

710

जूली को उम्मीद है कि वह इस प्रतियोगिता को जीत जाएंगी। इसके लिए वह खास तैयारियां भी कर रही हैं। अब देखना है कि क्या ब्राजील में जूली को कोई टक्कर दे पाएगा। 

810

मिस बमबम प्रतियोगिता इसी साल अगस्त में आयोजित होगी। जीतने के बाद भी जूली ट्रक ड्राइवरी का पेशा नहीं छोड़ेंगी। उन्हें ट्रक ड्राइवरी के पेशे में बेहद जलील किया जाता है। सड़क हो या सोशल मीडिया लोग उन्हें हर जगह ट्रोल भी करते हैं।

910

 जूली के मुताबिक, मेरे पहनावे और मेरे अंदाज को लेकर लोग फब्तियां कसते हैं। मैं ट्रक लोड या अनलोड करती हूं। पेट्रोल भरवाती हूं या ट्रक और टायर ठीक कराती हूं, तब लोग मुझे घूर-घूरकर देखते हैं। 

1010

हालांकि, जूली फिगुएरो का कहना है कि उनको इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता। लोग मुझ पर भद्दी टिप्पणियां करते रहें, मैं अपना काम करती रहूंगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos