ट्रेंडिंग डेस्क। जन्माष्टमी का पर्व नजदीक आ रहा है। भगावन श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए देशभर के श्रीकृष्ण मंदिरों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। खासकर, ऐसे मंदिर, जहां जन्माष्टमी पर दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं, वहां की तैयारियां, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। वैसे तो देशभर में अनेकों श्रीकृष्ण मंदिर हैं, मगर आज हम आपको दस मशहूर और खास श्रीकृष्ण मंदिरों से रूबरू कराते हैं, जहां जन्माष्टमी पर्व पर खास धूम रहेगी। तो आइए तस्वीरों के जरिए इन श्रीकृष्ण मंदिरों के बारे में जानते हैं।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में वृन्दावन में स्थित प्रेम मंदिर बेहद भव्य है। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ दिन और रात हर समय लगी रहती है। इस मंदिर को खास तरीके से सजाया-संवारा गया है और रात में यह रौशनी में खूब चमकता है।
210
उत्तर प्रदेश के मथुरा में ही द्वारकाधीश मंदिर है। यहां की आरती विश्व प्रसिद्ध है और भगवान की पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ लोग विशेष रूप से आरती में शामिल होने के लिए भी आते हैं। मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की बेहद सुंदर मूर्ति है।
310
ओडिशा के पुरी में स्थित भगवान श्रीकृष्ण के मशहूर मंदिरों में से एक जगन्नाथ मंदिर प्रमुख है। इस मंदिर का महत्व पुराणों में बताया और समझाया गया है। इसे धरती का बैकुंठ भी कहते हैं। यह देश में हिंदुओं के चार धाम में से एक है।
410
राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथ जी का मंदिर है। इस मंदिर में रखी प्रतिमाएं बेहद सुंदर और मनमोहक हैं। कहा जाता है कि मेवाड़ के राजा इस मंदिर में रखी प्रतिमाओं को गोवर्धन की पहाड़ियों से औरगंजेब से बचाकर लाए थे।
510
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृन्दावन में इस्कॉन मंदिर में राधा और श्रीकृष्णा जी की मनमोहक मूर्ति है। कहा जाता है कि जो भी इन्हें देखता है, मंत्रमुग्ध होकर बस देखे जाता है। यह मंदिर कृष्णा-बलराम मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है।
610
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित इस्कॉन मंदिर देश के सबसे बड़े इस्कॉन मंदिर के तौर पर मशहूर है। मंदिर का निर्माण 1997 में हुआ था। इस मंदिर की भव्यता और पूजा-पाठ में शामिल होने के लिए देशभर से भक्त आते हैं।
710
गुजरात में बना श्रीरंछोद्रीजी महाराज मंदिर गोमती नदी के किनारे दकोर के मुख्य बाजार में बीचो-बीच स्थित है। मंदिर की संरचना 1772 में मराठा नोबेल की ओर से की गई थी। मंदिर के साथ ही लक्ष्मी जी का मंदिर भी है। माना जाता है भगवान श्रीकृष्ण हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी से मिलने मंदिर में जाते हैं।
810
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित अरुलमिगु श्री पार्थसारथी स्वामी मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। मंदिर में भगवान विष्णु की कई मनमोहक मूर्तियां हैं। दावा किया जाता है मंदिर 8वीं सदी में बनाया गया था।
910
कर्नाटक के हम्पी जिले में बालकृष्ण मंदिर है। मंदिर में बालकृष्ण की प्रतिमा है। काफी भव्य इस मंदिर का निर्माण अनूठे तरीके से किया गया है। मंदिर को यूनेस्को की ओर से वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया गया है।
1010
कर्नाटक के उडुपी में श्रीकृष्ण मठ मंदिर है। भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित यह मंदिर 13वीं सदी में बनाया गया था। मंदिर के पास तालाब है और इसका पानी इतना स्वच्छ और निर्मल है कि इसमें मंदिर की प्रतिकृति दिखाई पड़ती है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News