एक हादसे में BF की हो गई मौत, 24 घंटे बाद डेडबॉडी से स्पर्म लेकर प्रेग्नेंट हो गई प्रेमिका

ट्रेंडिंग डेस्क : दुनिया में आए दिन कोई ना कोई अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की एक महिला ने ऐसा दावा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। जी हां, इलिडी व्लग (Ellidy Vlug) नाम की इस लड़की ने दावा किया है कि वह अपने मरे हुए बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनने वाली है। दरअसल, उनके बॉयफ्रेंड का नाम एलेक्स पुलिन  (Alex Pullin) है, जो विंटर ओलंपिक का हिस्सा रह चुके हैं। पिछले साल जुलाई 2020 में उनकी मौत हो गई थी। जिसके बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड के मरने के 24 घंटे बाद उसके शरीर से उसका स्पर्म (sperm) निकाला और अब वह उनके बच्चे की मां बनने वाली है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2021 6:09 AM IST / Updated: Jun 30 2021, 11:46 AM IST
16
एक हादसे में BF की हो गई मौत, 24 घंटे बाद डेडबॉडी से स्पर्म लेकर प्रेग्नेंट हो गई प्रेमिका

1 हादसे से छूटा 8 साल का साथ
यह कहानी है ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले इलिडी व्लग और उनके बॉयफ्रेंड एलेक्स पुलिन की, जो 8 सालों से रिलेशन में थे। लेकिन दोनों का कोई बच्चा नहीं था। पिछले साल जुलाई 2020 में ऐसा हादसा हुआ जिसने इलिडी की जिंदगी में तूफान ला दिया। दरअसल, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में मछली पकड़ने के दौरान उनके बॉयफ्रेंड की मौत हो गई। 
 

26

डेड बॉडी से स्पर्म लेकर प्रेग्नेंट हो गई इलिडी
बॉयफ्रेंड की मौत के बाद इलिडी पूरी तरह से टूट चुकी थी, लेकिन उन्होंने एक ऐसी तरकीब निकाली कि वह अब अपने बॉयफ्रेंड के बच्चे की मां बनने वाली है। जी हां, एलेक्स की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने डॉक्टर से कहा कि वह उसके शरीर से हेल्दी स्पर्म निकाले और उनके शरीर में डाले। डॉक्टर ने उनके शरीर से स्पर्म निकाला और इलिडी की बॉडी में उसे डाला। इसके कुछ ही समय बाद वह प्रेग्नेंट हो गई और अब वह उनके बच्चे की मां भी बनने वाली है।

36

अक्टूबर में बच्चे को जन्म देंगी इलिडी
इलिडी अक्टूबर में एक बच्चे को जन्म देने वाली है इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर किया और लिखा कि 'बबा चंप इस अक्टूबर को आ रहा है। छोटे, तुम्हारे पापा और मैं कई सालों से तुम्हारा सपना देख रहे थे। बीच में दिल तोड़ देने वाली घटना हुई लेकिन मुझे इस बात का गौरव है कि मैं हमारा एक हिस्सा इस धरती पर ला रही हूं।' 

46

कई सालों से बच्चे की प्लानिंग थी
इलिडी बताती हैं, कि 'जब मेरे प्यार का एक्सीडेंट हुआ तब हमने उम्मीद रखी कि मैं उस महीने प्रेग्नेंट हो जाऊंगी। हम बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे। आईवीएफ की बात दिमाग में थी लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि सब कुछ मुझे अकेले ही करना होगा। अपनी पूरी जिंदगी में मैं इससे ज्यादा कभी निश्चित या उत्साही नहीं थी।'

56

कौन थे एलेक्स पुलिन
एलेक्स पुलिन एक वर्ल्ड स्नोबोर्ड चैंपियन रहे थे। उन्होंने दो बार विंटर ओलंपियक का खिताब भी जीता था। एलेक्स और इलिडी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और 8 साल से एक साथ ही रह रहे थे।

66

डेड बॉडी से स्पर्म निकालने का है नियम
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड शहर में इस तरह का कानून भी है। जिसमें किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद 36 घंटों में स्पर्म निकाला जा सकता है। इसी कारण इलिडी ऐसा करने का फैसला लिया। इसके लिए उन्होंने कोर्ट में डॉक्यूमेंट दिए, वकीलों और डॉक्टरों से बात की और एलेक्स की बॉडी से स्पर्म निकाला। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos