कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्यों ने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन का काम आक्रामक तरीके से किया जाना चाहिए, जिस पर सीएम ठाकरे ने कहा, देश को अगस्त-सितंबर तक वैक्सीन की 42 करोड़ खुराक मिल जाएगी और इससे राज्य को भी फायदा होगा। उन्होंने प्रशासन को बुनियादी ढांचे को सही करने और दवाओं, टेस्ट किट और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के निर्देश दिए हैं।