ट्रेंडिंग डेस्क. कोरोना संक्रमण (covid-19) के राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है तो कई राज्यों ने 1 जून से पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे कई राज्यों में एक बार फिर से आर्थिक गतिविधियां (economic activities) शुरू हो रही हैं। इसके साथ ही 1 जून के कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। आम लोगों को प्रभावित करने वाली कई नीतियों और योजनाओं में 1 जून से बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत, आयकर विभाग की वेबसाइट का एक नया इंटरफ़ेस, जहां रिटर्न दाखिल किया जाता है, सोने की हॉलमार्किंग और छोटी बचत पर ब्याज शामिल हैं। आइए जानते हैं एक जून से कौन-कौन से बदलाव होने जा रहे हैं।