एक जून से होंगे ये 7 बड़े बदलाव: लागू होंगे ITR, PF, बैंक से जुड़े नए नियम, LPG की बढ़ सकती हैं कीमतें

ट्रेंडिंग डेस्क. कोरोना संक्रमण (covid-19) के राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है तो कई राज्यों ने 1 जून से पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे कई राज्यों में एक बार फिर से आर्थिक गतिविधियां (economic activities) शुरू हो रही हैं। इसके साथ ही 1 जून के कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। आम लोगों को प्रभावित करने वाली कई नीतियों और योजनाओं में 1 जून से बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत, आयकर विभाग की वेबसाइट का एक नया इंटरफ़ेस, जहां रिटर्न दाखिल किया जाता है, सोने की हॉलमार्किंग और छोटी बचत पर ब्याज शामिल हैं। आइए जानते हैं एक जून से कौन-कौन से बदलाव होने जा रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2021 6:09 PM
17
एक जून से होंगे ये 7 बड़े बदलाव: लागू होंगे ITR, PF, बैंक से जुड़े नए नियम, LPG की बढ़ सकती हैं कीमतें

पीएफ के नए नियम (New PF rules)
अगर आप जॉब में हैं तो यह खबर आपके काम की है। ईपीएफओ ने भविष्य निधि खाताधारकों के लिए नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक अब नियोक्ता को 1 जून से हर कर्मचारी के खाते को आधार कार्ड से जोड़ना जरूरी है। 
 

27

LPG की कीमतों में बदलाव (Price of LPG cylinder )
रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव किया जा सकता है। तेल कंपनियां हर महीने इन कीमतों की घोषणा करती हैं। फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपए है। ईंधन की कीमतों में वृद्धि के संकेत हैं। संभावना है कि गैस की कीमत 50 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये प्रति सिलेंडर की जा सकती है।
 

37

महंगा होगा हवाई सफर (Air travel)
केंद्र सरकार ने हवाई किराए की न्यूनतम सीमा को बढ़ाकर 16 फीसदी करने को मंजूरी दे दी है। हवाई किराए की सीमा 13 से बढ़ाकर 16 फीसदी कर दी गई है। यह वृद्धि 1 जून से प्रभावी होगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि ऊपरी किराए की सीमा में कोई वृद्धि नहीं की गई है।
 

47

स्‍मॉल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स के इंटरेस्ट रेट में बदलाव (Small savings schemes)
छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव भी होना है। सरकार हर तीन महीने में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करती है। अगर इस बार ब्याज दरें घटाई गईं तो PPF, NSC, KVP और सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं में निवेश करने वालों को तगड़ा झटका लग सकता है।

57

 
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Payment Process)
बैंक ऑफ बड़ौदा 1 जून से चेक भुगतान नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। बैंक अगले महीने की पहली तारीख से 'पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन' लागू कर रहा है। हालांकि ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक ने कहा है कि 'पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन' का नियम 50 हजार से ऊपर के भुगतान पर ही लागू होगा। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अब चेक जारी करने वाले को लाभार्थियों की जानकारी पहले से देनी होगी।

67

गोल्ड हॉलमार्किंग नियम (Gold hallmarking rules)
केंद्र सरकार ने अब कोविड -19 महामारी के कारण सोने के आभूषणों और कलाकृतियों की अनिवार्य हॉलमार्किंग की समय सीमा 15 जून कर दी है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। पहले इसे 1 जून से लागू किए जाने की उम्मीद थी। ट्रेड यूनियन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़े व्यापारियों ने सरकार से हॉलमार्किंग शुरू करने की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने उनकी मांग मान ली है।

77

आईटीआर की नई वेबसाइट (ITR's new website)
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में एक महत्वपूर्ण बदलाव को किया गया है। मौजूदा वेबसाइट www.incometaxindiaefilling.gov.in 1 से 6 जून तक काम नहीं करेगी। नई वेबसाइट www.incometaxgov.in 7 जून को सरकार द्वारा लॉन्च की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि वेबसाइट पहले की तुलना में यूजर्स के लिए फ्रेडली बनाई गई है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos