खुशखबरी: 15 जुलाई से मालदीव जा सकेंगे पर्यटक, लेकिन पूरी करनी होगी एक शर्त

Published : Jun 30, 2021, 09:19 AM ISTUpdated : Jun 30, 2021, 09:42 AM IST

नई दिल्ली. घूमने का शौक रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। 15 जुलाई से मालदीव भारतीय पर्यटकों के लिए खुल रहा है। पर्यटन मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि जो भी व्यक्ति आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव होगा उसे आने के अनुमति होगी। कोरोना की दूसरी लहर में मालदीव ने अपने बॉर्डर सील कर दिए थे। ऐसे में पर्यटन पर आधारित अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ।  

PREV
14
खुशखबरी: 15 जुलाई से मालदीव जा सकेंगे पर्यटक, लेकिन पूरी करनी होगी एक शर्त

मालदीव ने घोषणा की कि वह 15 जुलाई से दक्षिण एशियाई देशों के लिए अपनी सीमाएं खोलेगा। राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने अपनी सरकार के फैसले के बारे में बताया, लेकिन यह भी कहा कि कोविड की वजह से 1 से 15 जुलाई के बीच समय-समय पर स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

24

यह उन भारतीयों के लिए एक बड़ी राहत है जो विदेश में घूमने का इंतजार कर रहे हैं। दक्षिण एशियाई देशों में भारत भी शामिल है। पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि यहां आने की एक शर्त है कि अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आए। 

34

ट्वीट में लिखा गया, मालदीव दक्षिण एशिया से आने वाले पर्यटकों को 15 जुलाई से पर्यटक वीजा जारी करना फिर से शुरू करेगा। मालदीव में आने के लिए पर्यटकों को पीसीआर की रिपोर्ट लानी होगी। ट्वीट के बाद टूर ऑपरेटरों ने इसे ट्रिप टू एडवेंचर कहकर तारीफ की। 

44

मालदीव की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है। यहां लोग स्थिति के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि व्यापार फिर से शुरू कर सके। दूसरी लहर की शुरुआत में मालदीव ने अपने बॉर्डर बंद कर दिए थे। 
 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories