चोर ने सिर पर पिस्तौल रखकर फोन और चेन छीन ली, विरोध करने की जगह चिकन खाता रहा ये आदमी

Published : Jun 29, 2021, 01:15 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक शख्स रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहा है इस बीच पिस्तौल लिए एक लुटेरा आ जाता है लेकिन ये शख्स केवल अपने खाना खाने में फोकस करता है। आइए जानते हैं लुटेरा इस आदमी की कौन-कौन सा सामान लेकर फरार हो गया और ये वीडियो क्यों वायरल हो रहा है। 

PREV
15
चोर ने सिर पर पिस्तौल रखकर फोन और चेन छीन ली, विरोध करने की जगह चिकन खाता रहा ये आदमी

सोशल मीडिया में वायरल
ये आदमी अपनी कूलनेस के चलते एक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जब लुटेरे लूट रहे थे उसी समय ये आदमी शांति से खाना खाते हुए दिखाई दे रहा है। लूट की घटना का इसमें कोई असर नहीं होता है। जबकि रेस्टोरेंट में मौजूद बाकि लोग बहुत ज्यादा डर गए थे। 

25

खुद देता है अपना फोन
यही नहीं ये आदमी खुद अपना फोन लुटेरे को पकड़ता है। लुटेरा फोन लेता है और वहां से चला जाता है लेकिन इस आदमी को कई फर्क नहीं पड़ता है। इस दौरान ये शख्स आराम से चिकन विंग्स को खाते हुए देखा जा सकता है।

35

पिस्तौल देखकर भी कोई रिएक्शन नहीं
ये आदमी रेस्टोरेंट में चिकन खा रहा होता है तभी एक चोर हेलमेट पहने हुए आता है और पिस्तौल देखाकर लोगों के सामान छीनने लगता है। पहले चिकन खा रहे व्यक्ति के गले से कोई सामना छिनता है उसके बाद भी ये व्यक्ति कोई रिएक्शन नहीं करता और चिकन खाने खाता रहता है। 

45

चोर भी हैरान
ये चोर इस आदमी के गले से चेन खींच लेता है लेकिन ये व्यक्ति ना तो घबराता है और ना ही किसी तरह का विरोध दर्ज कराता है। ये व्यक्ति बिना प्रतिक्रिया के अपने खाने में मशगूल है। चोर भी ये देखकर हैरान रह जाता है कि इस व्यक्ति को अपने खाने के अलावा किसी चीज की परवाह नहीं थी। 

55

बाकि लोग डर गए
इस शख्स का एटीट्यूड वहां मौजूद बाकी लोगों से काफी अलग था। जहां कई लोग इस चोर को देखकर छिपने और भागने लगे। वहीं, ये आदमी आराम से बैठकर खाने पर फोकस कर रहा था। जबकि कुछ लोग अपना सामान छिपा रहे थे।  
 

Recommended Stories