पता नहीं था कि पत्नी और बच्चा भी है
हमला करने वाले संगठनों ने कहा कि दुर्भाग्य से हमले को अंजाम देने वाले संगठनों को पता नहीं था कि कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी और उनका बेटा काफिले में है। कर्नल विप्लव त्रिपाठी और चार अन्य जवान आतंकवादी हमले में मारे गए। शहीद जवानों की पहचान सुमन स्वर्गियारी, खतनेई कोन्याक, आरपी मीणा और श्यामल दास के रूप में हुई है।