7 साल से साथ रह रहा है कपल
कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की। निया (Niya Esperanza) अपने बॉयफ्रेंड जेक के साथ 7 सालों से रह रही हैं। दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं। डेली स्टार की रिपोर्ट (Daily Star Report) के मुताबिक, निया ने कहा कि जेक देख नहीं सकता है। इस वजह से उसे कपड़े पहनने या अपनी प्रजेंस के बारे में बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं होती। यही वजह है कि वह पूरे दिन अपने बालों को बिना साफ किए भी रह सकती है।