इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School massacre 2014) के अंदर 132 बच्चों की मौत का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है। 16 दिसंबर 2014 को तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने स्कूल पर हमला किया था, जिसमें 132 बच्चों सहित कुल 140 लोगों की मौत हो गई थी। अब ये मामला फिर से गर्म हो गया। वजह है पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने हत्यारे टीटीपी से शांति समझौता कर लिया है। अब इसके विरोध में मृतकों के परिजन सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। कोर्ट ने इमरान खान को भी तलब किया। चार हफ्ते के बाद अगली सुनवाई होगी। पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी इमरान सरकार के इस फैसले की आलोचना हो रही है। पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल हमले की दर्दनाक तस्वीरें...