Philippine Plane Crash: आग की लपटे और धुएं का गुब्बार देख सहमें लोग, देखें उस भयानक हादसे की तस्वीरें

ट्रेंडिंग डेस्क : रविवार को साउथ फिलीपींस में एक मिलिट्री प्लेन दुर्घटनाग्रस्त (Philippine Plane Crash) हो गया। इस विमान में कम से कम 85 लोग सवार थे। सेना प्रमुख ने कहा कि विमान से कम से कम 40 लोगों को बचाया गया है। वहीं, 17 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। अन्य को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है, कि सी-130 विमान सुलु प्रांत में जोलो द्वीप पर उतरने की कोशिश कर रहा था। इसी वक्त ये प्लेन क्रैश हो गया। इस भीषण हादसे के बाद चारों तरफ हाहाकार मच गया आग की लपटे और धुएं का गुब्बार देख लोग भी सहम उठे। आइए आपको दिखाते हैं इस हादसे की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2021 7:15 AM IST
16
Philippine Plane Crash: आग की लपटे और धुएं का गुब्बार देख सहमें लोग, देखें उस भयानक हादसे की तस्वीरें

जलती हुई आग धुएं का गुब्बार और जमीन पर पढ़े हुए इन लोगों को देख हर कोई स्तब्ध है। यह तस्वीरें हैं साउथ फिलिपिंस की जहां पर एक मिलिट्री प्लेन दुर्घटना का शिकार हो गया।

26

मिली जानकारी के अनुसार फिलिपिंस में रविवार सुबह यह भीषण हादसा हुआ। जहां सुरक्षाबलों का यह प्लेन लैंड करते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार इस विमान में 85 लोग सवार थे।

36

इस हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेंजाना ने एक बयान में कहा, "अब तक 40 घायलों को बचाया गया है और 17 शव बरामद किए गए हैं।"

46

इस हादसे के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है सेना प्रमुख ने कहा कि अब तक 40 लोगों की जान बचा ली गई है और जल्द ही अन्य लोगों को भी बाहर निकाल लिया जाएगा। 

56

यह हादसा साउथ फिलीपींस के सुलु प्रांत के जोलो द्वीप में हुआ। घटना के बाद बचाव दल दुर्घटना स्थल पर मौजूद है। सेना प्रमुख सिरिलिटो सोबेजाना ने कहा कि हम प्रार्थना कर रहे हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचा सकें।

66

बताया जा रहा है कि जो सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में सरकारी बल दशकों से अबू सय्याफ के चरमपंथियों के संघर्ष कर रहे हैं। जिनमें से कुछ उग्रवादियों ने खुद को इस्लामिक स्टेट समूह से जोड़ लिया है। चरमपंथियों से जो संघर्ष चल रहा है उससे निपटने के लिए सैनिक तैनात किए गए हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos