चीफ प्रॉसिक्यूटर व्लादिमीर किस्लित्सिन ने कहा, मां अपनी तीन साल की बेटी को एक खाली फ्रिज के साथ छोड़ गई थी। अपार्टमेंट में कोई बेबी फूड भी नहीं था। 11 महीने का छोटा बेटा भूख से मर गया। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, बजारोवा पर 7 जून को नाबालिग की हत्या का आरोप लगाया गया था। घटना के वक्त महिला के पति लियोनिद बाजरोव जेल में था।