3 साल की इस प्यारी बच्ची को खुद मां ने ही दी थी दर्दनाक मौत, एक साल बाद सामने आया सच

ब्रिटेन. कोर्ट ने एक मां को अपनी ही बेटी की हत्या का दोषी ठहराया। मामला ब्रिटेन का है। 23 साल की मां निकोला ने एक साल पहले 9 अगस्त को अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी थी। लेकिन चौंकाने वाली बात हत्या की वजह है। एक साल बाद जब पूरे केस का खुलासा हुआ तो जज भी हैरान रह गए। मां ने क्यों की बेटी की हत्या...?

 

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2021 11:55 AM IST / Updated: Aug 07 2021, 06:05 PM IST
15
3 साल की इस प्यारी बच्ची को खुद मां ने ही दी थी दर्दनाक मौत, एक साल बाद सामने आया सच

साल 2020 के 9 अगस्त को कायली जायदे प्रीस्ट नाम की 3 साल की बच्ची घर में मृत पाई गई थी। बच्ची के सीने और पेट पर चोट के निशान थे। खुद बच्ची की मां ने 999 पर कॉल कर पुलिस को खबर किया था। 
 

25

जब अधिकारियों ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाली बात सामने आई। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपनी बेटी की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि वह अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाना चाह रही थी लेकिन बच्ची अड़चन बन रही थी।
 

35

मां ने पुलिस से बचने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली थी, लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने पूरी पोल खोल दी। पुलिस ने पड़ताल में कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दिखा कि हत्या से ठीक पहले मां अपनी बेटी को लेकर कहीं जा रही है। जब पुलिस ने मां से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया।
 

45

पुलिस पड़ताल में पता चला कि मां और उसके प्रेमी ने बच्ची को बुरी तरह से पीटा था, जिसके कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। कोर्ट में जस्टिस फॉक्सटन क्यूसी ने कहा, 8 अगस्त की शाम आप रेडफर्न प्रीस्ट के फ्लैट में गए। आप दोनों ने संबंध बनाए। इसके बाद क्या हुआ, इसका कोई सबूत नहीं मिला है।

55

कोर्ट में वे सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया, जिसमें 9 अगस्त को आरोपी मां लिफ्ट में दिखाई दे रही है। कोर्ट में मां और उसका प्रेमी बच्ची की मौत के लिए एक -दूसरे को जिम्मेदार ठहराने लगे। कोर्ट ने मां को 15 और उसके प्रेमी को 14 साल की सजा सुनाई।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos