ट्रेंडिंग डेस्क। पाकिस्तान इस साल भी 14 अगस्त को ही अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जबकि आजाद वह भी भारत के साथ 15 अगस्त 1947 को हुआ था। मोहम्मद अली जिन्ना यही चाहते थे कि 15 अगस्त को ही पाकिस्तान का भी स्वतंत्रता दिवस मनाया जाए। जब तक वे जीवित रहे यानी सितंबर 1948 में जब उनकी मौत हुई, तब तक पाकिस्तान 15 अगस्त को ही आजादी का दिन मनाता रहा, मगर उनके मरते ही यह दिन 14 अगस्त को कर दिया गया। हालांकि, इस बात की जानकारी भी कम ही लोगों को होगी कि मोहम्मद अली जिन्ना एक हिंदू परिवार में पैदा हुए थे। वह गुजरात के रहने वाले थे और जाति थी लोहना। मगर उनके पिता ने ऐसा कारोबार शुरू कर दिया, जिसकी वजह से समाज के लोगों ने उनका बहिष्कार कर दिया। इसके बाद ही उनके पिता ने धर्म बदल लिया। आइए तस्वीरों के जरिए मोहम्मद अली जिन्ना के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जानते हैं।
मोहम्मद अली जिन्ना का परिवार गुजरात के काठियावाड़ के पनेली गांव का रहने वाला था। उनके दादा का नाम प्रेमजी भाई मेघजी ठक्कर था। वह लोहना जाति से ताल्लुक रखते थे।
210
जिन्ना के पिता का नाम पुंजालाल ठक्कर था। समाज के लोगों ने परिवार का बहिष्कार कर दिया तो धर्म बदलने का फैसला कर लिया और मुस्लिम धर्म अपना लिया।
310
लोहना समाज के लोग शाकाहारी होते थे और मांसाहार से परहेज करते थे। मगर जिन्ना के दादा ने मछली का कारोबार शुरू कर दिया, जिसका समाज के लोगों ने विरोध किया।
410
जिन्ना के दादा का कारोबार काफी बढ़ चुका था। विदेशों में भी माल पहुंचाया जा रहा था। इस कारोबार से उन्होंने काफी पैसा कमाया। ऐसे में वे इसे छोड़ना नहीं चाहते थे।
510
लोहना समाज के लोग जिन्ना के परिवार के विरोध में खड़े हो गए। उन्हें चेतावनी दे दी गई कि अगर उन्होंने कारोबार बंद नहीं किया तो समाज से बहिष्कृत कर दिया जाए।
610
जब जिन्ना के दादा नहीं माने और उन्होंने कारोबार जारी रखा तो समाज के लोगों ने उनका विरोध किया और उनके परिवार का बहिष्कार कर दिया।
710
हालांकि, बाद में जिन्ना के दादा ने कुछ साल तक जब मछली के कारोबार से अच्छा-खासा पैसा बना लिया, तो कारोबार बंद कर दिया और समाज में शामिल होने की इच्छा जताई।
810
मगर समाज के लोगों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया। समाज से बहिष्कृत किए जाने के बाद प्रेमजी भाई ने हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना लिया और परिवार सहित बेटों का नाम भी बदल दिया।
910
जिन्ना के पिता पुंजालाल ठक्कर का निक नेम जिनो था और इसे ही टाइटल बना लिया। ऐसे में नाम पहले मोहम्मद अली जिन्नो था, जो बाद में बदलते-बदलते जिन्ना हो गया।
1010
इसके बाद जिन्ना के परिवार ने इसी सरनेम को अपना लिया। हालांकि, धर्म सिर्फ जिन्ना के पिता ने ही बदला। उनके पिता के किसी और भाई ने धर्म परिवर्तन नहीं किया और वे हिंदू ही रहे। इसके बाद पुंजालाल ने अपने भाइयों से भी नाता खत्म कर लिया और कराची जाकर बस गए।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News